बीजापुर: बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। खबरों के अनुसार बीजापुर के थाना उसूर क्षेत्र के अंतर्गत पटेलपारा नड़पल्ली निवासी 60 वर्षीय महिला जोगी टोरा बीनने के लिये सुबह खेत के समीप जंगल गई हुई थी।
इसी दौरान महिला नड़पल्ली के जंगल में बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आइईडी की चपेट में आ गई। इस घटना में महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला के दोनों पैरों में गंभीर चोंट पहुंची है। घायल महिला को उसूर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है। एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है।