
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है. यहां एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. युवती का शव एक सूटकेस में मिला है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बरामद शव के सीने में गोली मारी गई है. शरीर पर चोट के कई निशान हैं. ऐसा लग रहा है कि हत्या से पहले लड़की ने खुद को बचाने का भरसक प्रयास किया है. शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है. लड़की की लाश को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: सेक्स रैकेट का ‘स्टिंग ऑपरेशन’, हाईवे से जंगल में सजे बिस्तर, ट्रक चालक और नाबालिग बने ग्राहक…
पूरा मामला जिले के राया थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे कट का है. यहां राजकीय कृषि फार्म के पास कुछ मजदूर का काम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक लाल रंग का सूटकेस देखा. मजदूरों ने पास जाकर देखा तो सूटकेस से खून रिसता हुआ दिखा. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो सभी हैरान रह गए. उसके अंदर लाश थी. लाश पालिथीन में पैक करके सूटकेस में रखी गई थी. पुलिस को लड़की के सीने में गोली के निशान मिले हैं. पुलिस ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है.
मथुरा CO आलोक सिंह का कहना है कि लड़की की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए आस-पास के सभी शहरों में इसकी तस्वीरों को भेजा जा रहा है. ताकि उसकी पहचान हो सके.
खबरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी