
बीजापुर: नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को निशाना बनाने के लिए लगाए गए आईईडी IED की चपेट में ग्रामीण आ गया, जिससे उसके दाएं पैर के चिथड़े उड़ गए. जानकारी के अनुसार, तर्रेम थानाक्षेत्र के तोयानाला के पास घटना हुआ है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने घटना की जानकारी देते बताया कि चुटवाई निवासी माड़वी नंदा शौच के लिए गया था.
इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया. chhattisgarh news आईईडी के फटने उसका दांया पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है. युवक को CPRF के फील्ड अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है.