नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहता है। कई बार कुछ ऐसा वीडियो सामने आ जाता है जिसे देखने के बाद भी यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में कुछ दिन पहले 19 मिनट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अब ‘1 मिनट 42 सेकंड’ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह मामला एक चलती ट्रेन का है। जहां एक युवक और युवती कथित तौर पर ट्रेन के शौचालय में 90 मिनट से अधिक तक बंद रहे। वीडियो सामने आने के बाद अब लोग तरह तरह के सवाल कर रहे हैं। नेटिजन्स इसे ‘ट्रेन बना ओयो’ जैसे कमेंट्स के साथ शेयर कर रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में कोच के नाराज यात्री टॉयलेट के दरवाजे के बाहर जमा दिखाई देते हैं। यात्रियों का आरोप है कि कपल पिछले डेढ़ घंटे से अंदर था, जिससे अन्य यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी। बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो यात्रियों ने टिकट कलेक्टर (TC) को इसकी सूचना दी।






