CG BREAKING: दुधमुही बेटी को मौत के घाट उतारा, फिर कलयुगी मां ने अपराध पर पर्दा डालने शव को लगाया ठिकाने, कत्ल की वजह जान रह जाएंगे हैरान…

जिले के मोहला थानाक्षेत्र अंतर्गत कुम्हली गांव के बोगाटोला में अपनी मां के बिस्तर से लापता हुई 6 माह की मासूम बच्ची का आखिरकार पुलिस ने शव बरामद किया. पुलिस के मुताबिक मासूम साक्षी की निर्ममता पूर्वक हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था. हालांकि पुलिस ने हत्या के मामले में कलयुगी मां-बाप को गिरफ्तार किया है.( daughter was put to death)
बता दें कि, बीते 17 नवम्बर को साक्षी के पिता आत्माराम कोठारी ने साक्षी के बिस्तर से लापता होने की रिपोर्ट मोहला थाने में दर्ज कराई थी. मामला दर्ज कर मोहला पुलिस साइबर टीम की मदद से गहनता से पड़ताल में जुट गई. इसी बीच पुलिस ने हफ्ते भर बाद बच्ची का शव बरामद कर लिया. और फिर जांच की कड़ियां जुड़ते हुए पुलिस हत्यारों तक पहुंची.
दरअसल, 6 माह की दुधमूही मासूम को किसी और ने नहीं बल्कि उसे दुनिया में लाने वाले उसके कलयुगी पिता ने ही मौत के घाट उतारा था. इतना ही हत्या की वारदात को छुपाने के लिए कलयुगी मां शव को ठिकाने लगाने और हत्या को छुपाने में हत्यारे पिता का साथ दिया. ये हत्याकांड को अवैध संबंध की वजह से अंजाम दिया है. जहां पिता ने अपनी बच्ची को नाजायज करार देकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, पुलिस ने मासूम साक्षी के हत्यारे पिता और मां को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. ( daughter was put to death)
READ ALSO-CG CRIME : लिव इन पार्टनर की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा..
जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता घटना की रात अपनी पत्नी के साथ किसी दूसरे व्यक्ति को देख लिया था. पत्नि के अवैध संबंध का खुलासा होने के बाद गुस्से में 6 माह पहले ही जन्मी अपनी बेटी को नाजायज बताकर मार डाला.
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी