रायगढ़: सड़क किनारे चटाई बिछाकर आराम कर रहे भारत माला प्रोजेक्ट स्टारटेक इन्फ्रा लोजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर की हाईवा से कुचलकर मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। सिसिरिंगा में रहने वाले विशाल रावत ने थाने में सूचना देते हुए बताया कि वह भारत माला प्रोजेक्ट सिसरिंगा में पोकलेन चालक है। 30 अप्रैल की रात सात से सुबह सात बजे तक उसकी ड्यूटी थी। रात करीब साढ़े 12 बजे मेन रोड से करीब 200 मीटर आगे पुलिया के पास से शोर सुनकर मौके पर गया। वहां चार-पांच हाईवा के ड्रायवर खड़े थे।
मौके पर एक 19-20 साल के युवक का सिर कुचला शव पड़ा था। हाईवा के ड्रायवरों से पूछने पर बताया गया कि युवक ग्राम नगपुरा थाना नवाग जिला बेमेतरा निवासी गोपाल साहू है। वह भारत माला प्रोजेक्ट स्टारटेक इन्फ्रा लोजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में सुपर वाइजर का काम करता था। ड्यूटी के दौरान रात्रि होने से रोड किनारे चटाई बिछाकर सोया था। इसी समय हाईवा क्रमांक सीजी 04 एनव्ही 5044 के से गोपाल साहू का सिर कुचल गया। इससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।