CG सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

बलौदाबाजार स्थित पलारी में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में डेढ़ साल के मासूम समेत दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बलौदाबाजार मार्ग पर पलारी पेट्रोल पंप के सामने हुआ। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
CG Road accident: जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार होकर तीन युवक और एक बच्चा जा रहे थे। इस दौरान बलौदाबाजार मार्ग पर पलारी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार डेढ़ साल के बच्चे और दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में बाइक के सापने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से पिकअप वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। CG Road accident
इन्हें भी पढ़ें…
- बलौदाबाजार में गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त…
- सुकमा में 45 लाख का गांजा बरामद, पुल के नीचे छिपाकर रखी गई थी खेप…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…