CG सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत
बलौदाबाजार स्थित पलारी में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में डेढ़ साल के मासूम समेत दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बलौदाबाजार मार्ग पर पलारी पेट्रोल पंप के सामने हुआ। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
CG Road accident: जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार होकर तीन युवक और एक बच्चा जा रहे थे। इस दौरान बलौदाबाजार मार्ग पर पलारी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार डेढ़ साल के बच्चे और दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में बाइक के सापने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से पिकअप वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। CG Road accident
इन्हें भी पढ़ें…
- कथा स्थल के पास पैरावट में लगी आग, दमकल टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा…
- नेता के स्वागत में पढ़ाई बाधित! स्कूली बच्चों से लगवाए ‘हसदेव बचाओ’ के नारे, वीडियो वायरल…
- दुर्ग में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, इंजन का कांच क्षतिग्र…
- DSP–कारोबारी प्रेम कांड में बड़ा खुलासा, नक्सल ऑपरेशन की सीक्रेट जानकारी शेयर करने का आरोप…
- कमिश्नरी लागू होने से पहले रायपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 11 जवानों का तबादला…






