dhamtriक्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

Chhattisgarh: बुलेट में लगाया फटका फोड़ने वाला साइलेंसर, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान…

धमतरी: उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा शहर के सदर मार्ग में सुव्यवस्थित यातायात बनाये जाने हेतु हमराह स्टॉफ के घड़ी चौक से रामबाग तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए यातायात व्यवस्थित किया गया। सामान रोड में निकालकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को सामान अंदर करवाया गया, बेतरतीब एवं नो पार्किंग में खड़े 6 वाहनों पर कार्यवाही कर पार्किंग में वाहन खड़े करने समझाईश दिया गया।

Chhattisgarh: बुलेट में लगाया फटका फोड़ने वाला साइलेंसर, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान...
Chhattisgarh: बुलेट में लगाया फटका फोड़ने वाला साइलेंसर, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान…

इसी क्रम में बिना लायसेंस एवं मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए इस्तगाशा न्यायालय पेश किया माननीय न्यायालय द्वारा वाहन चालकों पर कमशः 6000/- एवं 12000/ रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। यह कार्यवाही निरंतर चलता रहेगा।

यातायात पुलिस आमजनों एवं वाहन चालकों से अपील करती है कि बिना लायसेंस, मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन चालन न करें, तीन सवारी, रांग साईड वाहन न चलावें, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button