जंजीरों से बोरिंग में युवक को उल्टा लटकाकर लोगों ने की जमकर पिटाई, चोरी के शक में दे रहे दर्दनाक सजा

उज्जैन। जिला मुख्यालय के इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेजावता में युवक को तालिबानी सजा दिए जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक युवक को बोरिंग की लिफ्टर मशीन पर उल्टा लटकाकर डंडों से जमकर पीटा गया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।(Taliban punishment in MP)
Read More : Crime News : बेवफा प्रेमिका को BF ने उतारा मौत के घाट, कहा धोखा दिया इसलिए मार डाला
जानकारी के अनुसार चोरी का आरोप लगाकर युवक को तालिबानी सजा दी गई है। बोरिंग की लिफ्टर मशीन पर युवक को लोहे की जंजीर से बांध एवं उल्टा लटकाकर दो लोगों ने डंडों से जमकर पिटाई की है।मारपीट के बाद युवक भय से गांव छोड़कर भाग गया है। तालिबानी सजा का 23 सेंकड का वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल हुआ है। इंगोरिया थाना पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
Read More: 77 साल से गले में ‘मौत का सामान’ लेकर घूम रहा था शख्स, एक्स-रे देखकर हैरान रह गए डॉक्टर…

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटै को लाइन अटैच कर दिया है। सेजावता गांव में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना प्रभारी पर तत्काल कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारी के इस कदम की लोगों ने सराहना की है।(Taliban punishment in MP)