ग्वालियर में तड़के डकैती की सनसनीखेज वारदात, गोकुलधाम सोसाइटी में फायरिंग कर लाखों का माल लूट ले गए बदमाश…
ग्वालियर: सिरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलधाम सोसाइटी में मंगलवार तड़के डकैती की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। हथियारों से लैस छह से सात बदमाशों ने एक रिहायशी मकान को निशाना बनाते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी दी और सोने के जेवरात, नकदी, मोबाइल फोन समेत लाइसेंसी राइफल लूटकर फरार हो गए।
बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 27 जनवरी की रात करीब 2:45 बजे से 3:20 बजे के बीच की है। गोकुलधाम सोसाइटी निवासी रामकुमार पाराशर पत्नी के साथ ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे, जबकि उनके पुत्र देवेश पाराशर, जिनका हाल ही में 30 नवंबर 2025 को विवाह हुआ है।
अपनी पत्नी के साथ दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में थे। इसी दौरान बदमाश मकान की दीवार पर लगी सीढ़ी के सहारे पोर्च में दाखिल हुए। मुख्य गेट अंदर से बंद था, जिसका ताला तोड़कर वे घर के भीतर घुस आए।
शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी
बदमाशों में से तीन से चार आरोपित सीधे रामकुमार पाराशर के कमरे में पहुंचे। हथियार दिखाकर उन्होंने पूरे परिवार को डराया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़ित परिवार ने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। इसके बाद परिवार के एक सदस्य ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सिरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने पास की कॉलोनी राधिका होम्स के समीप एक खाली स्थान से टूटी हुई अलमारी, प्रेस और घर की कुछ चाबियां बरामद की हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी सिरोल गोविंद बगोली ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
20 तोला सोने के जेवर और नकदी ले गए बदमाश
बदमाशों ने घर में रखी अलमारियां तोड़कर लगभग 20 तोला सोने के जेवर, नकदी और अन्य कीमती सामान निकाल लिया। वहां रखे जेवरात भी बदमाश अपने साथ ले गए। वारदात के दौरान बदमाश 315 बोर की लाइसेंसी राइफल, उसके कारतूस, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी लेकर फरार हो गए।
बेटे-बहू के कमरे को बाहर से कर दिया था बंद
वारदात के दौरान ऊपर के कमरे से आवाजें आने पर यह पता लगा कि बदमाशों ने पुत्र और बहू के कमरे को बाहर से बंद कर दिया था, ताकि वे बाहर न आ सकें। जाते समय उन्होंने मकान की रेलिंग और गेट को क्षतिग्रस्त किया और पीछे की ओर से भाग निकले।






