
प्रदेश आदिवासी सेना की टीम ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अमीरी और गरीबी मे मध्यस्थता लाने पर सरकार को ध्यान आकर्षित किया और कहाँ कि अमीर और अमीर हो रहा है, गरीब और गरीब हो रहा है ऐसे में लोकतंत्र खोखला होते नजर आ रहा है भ्रष्टाचार व अन्य अपराधिक घटनाएं होगी। आज महंगाई दिनों दिन आसमान छू रही है जिस घर परिवार में शासकीय नौकरी का नाम मात्र का भी जिक्र नहीं होता ऐसे परिवार के लोग कठिन परिश्रम करके देश प्रदेश के लिए भोजन उगा रहे हैं, रोजी मजदूरी कर अपने बच्चे के लिए कपड़े, दवा और दो वक्त का खाना जुटाने में संघर्ष करना पड़ रहा है
इस घरो में भी योग्यता व प्रतिभावन होते हुए भी शासकीय नौकरी से वंचित होना पड़ जाता है, इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि जिस परिवार में कोई भी शासकीय नौकरी का लाभ नहीं ले रहा है उसको पहली प्राथमिकता देते हुए योग्यतानुसार नौकरी दें ताकि किसी भी एक परिवार में शासकीय नौकरी रहने से दोनों मे समानता और व्यवहारिकता आयेगा। दोनों परिवारों में रिश्ते भी बनते हैं इससे भिन्नता कोसो दुर होती है। आदिवासी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष नेतराम ध्रुव, जिलाध्यक्ष काशी ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष विजेन्द्र मरकाम, पलारी अध्यक्ष राजा मंडावी, लवन अध्यक्ष भोजराम ध्रुव ने ज्ञापन सौंपा।
