रायगढ़: पुलिस का नाम लोगों के जहेन में कई तरह की धारणाओं को जागृत करती है लेकिन समाजिक पुलिसिंग ने पुलिसकर्मियों की छवि को बदल दिया है, संवेदना से भरे तथा मानवीय पहलुओं को आगे कर लोगों की मदद के लिए आगे नजर आरही है। ऐसा ही एक वाक्या धुर आदिवासी अंचल कापू के पहाड़ो के बीच ग्राम पारेमेर घटरूपारा से सामने आया है।
घर में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को पुलिस जवान ने पगडंडियों से लेकर नाले से होकर कांवर के माध्यय से अस्पताल पहुंचाया और सकुशल सुरक्षित प्रसव कराया है। जानकारी के मुताबिक थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत पहाड जंगल के बीच ग्राम पारेमेर घुटरूपारा बसा है, बरसात के दिनों में गांव के एक ओर चार पहिया वाहन का पहुंचना मुश्किल है।