CG NEWS: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया…

गरियाबंद आज दिनांक 3 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अधिक से अधिक मात्रा में पालक गण उपस्थित हुए और शिक्षकों द्वारा उनके बच्चों के परीक्षा फल की घोषणा की गई एवं उनको उनके प्रगति के विषय में सूचना दी गई पालकों ने शिक्षकों के समक्ष अपने बच्चों से जुड़ी समस्याओं को रखा उनके अध्ययन अध्यापन के विषय में भी जानकारी दी (parent teacher meeting was organized)
इस अवसर पर सभी पालक गण बहुत उत्साहित नजर आए.इस मौके पर संस्था के उप प्राचार्य श्री किशोर कुमार साहू, श्रीमती नर्गिस कुरैशी प्रधान पाठक , श्रीमती अर्चना पचबिए प्रधान पाठक , श्रीमती कल्पना पटेल व्याख्याता, श्रीमती दीपिकारानी साहू, आयुष दुबे, सुश्री कोमल शर्मा, कमलेश असरानी, सुश्री महिमा तिर्की, सुश्री किरण नंद, प्रज्ञा लोधी, सुश्री माधवी देवी, श्री कैलाश कोसरे, श्रीमती मीना यादव, तरुण यादव, देवमाया पाल, सिम्मी विल्सन, रोशनी साहू, श्री पुनीत राम साहू, श्रीमती अंजनी सोम स०शि०, श्रीमती भेलेश्वरी कोमर्रा लिपिक, योगिता सेन, केवरा ध्रुव हेमंत सिन्हा, देवलाल लोकेश साहू जी व समस्त पालक गण मौजूद रहे । यह जानकारी संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध ने दिया। (parent teacher meeting was organized)
READ MORE-CG NEWS: स्टार्ट करते ही बाइक से निकली आग, पेट्रोल पंप में मचा हड़कंप
- नालंदा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने 4 को रौंदा, 2 युवकों की मौत…
- तेलीबांधा थाना क्षेत्र में NDPS एक्ट के तहत महिला गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई…
- अंबिकापुर कोर्ट की आधिकारिक ई-मेल पर बम धमकी, पुलिस-प्रशासन में अफरा-तफरी…
- Sikar Rape Case: शादी समारोह में गई 8 साल की मासूम से रेप, FIR दर्ज…
- ग्वालियर में तड़के डकैती की सनसनीखेज वारदात, गोकुलधाम सोसाइटी में फायरिंग कर लाखों का माल लूट ले गए बदमाश…






