रायपुर: गणतंत्र दिवस की संध्या में राज्यपाल रमेन डेका की उपस्थिति में आयोजित होने वाले “स्वागत समारोह” के संबंध में राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार ने विभिन्न विभागों की बैठक ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में रायपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी, राजभवन के अधिकारी, नगर निगम, लोकनिर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बिजली, उद्यानिकी, आयुष विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।