गरियाबंद। देवभोग थाना क्षेत्र के ग्राम सिनापाली में जयराम नागेश के घर सुबह खाना बनाते वक्त आग लग गई है. परिवार के महिला सदस्य लकड़ी के चूल्हे से भोजन बना रहे थे. तभी आग ने घर के कवेलू को अपने चपेट में ले लिया. इस मामले में सरपंच बिंदिया अग्रवाल के पति सुधीर ने बताया की जयराम के घर से जुड़े मोहल्ले में 50 से भी ज्यादा कवेलू मकान है.
आग पर फिलहाल काबु पा लिया गया है. आग बुझाने के इस अभियान में बुजुर्ग महिला बच्चे भी जुट गए थे. घण्टे भर में आग पर काबू पा लिया गया है. अनाज कपड़ा नगद व घरेलू सामान मिलाकर 3 लाख के सम्पत्ति का नुकसान हो गया है. समय रहते परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर निकल गए थे.