आज भूपेश सरकार लगा सकते हैं सौगातों की झड़ी, गांव, गरीब, किसानाें को दे सकते हैं तोहफा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश करेंगे। विधानसभा में सोमवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बजट भाषण शुरू हो जाएगा। आज छत्तीसगढ़ बजट सुनने के लिए पूरे प्रदेश की निगाहे टिकी हुई है। क्योंकि भूपेश सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी बजट है और कांग्रेस सरकार के पास वादे पूरे करने का अंतिम मौका है। इस लिए आज के इस बजट को खास माना जा रहा है। (Today, Bhupesh government can put a gift of gifts, villages, poor, can give gifts)
read more: होली से पहले होने जा रही हैं कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, पढ़िए पूरी खबर
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार पेपर लेस ई—बजट पेश किया जाएगा। इस साल छत्तीसगढ़ के बजट का आकार 1 लाख 10 हजार करोड़ के आस-पास या इससे ज्यादा का भी हो सकता है। आज के इस बजट में चुनावी स्वरूप दिखेगा। बजट में सभी वर्गों के लिए खुश करने की कोशिश होगी। गांव, गरीब, महिलाओं, युवाओं व किसानों के लिए खास हो सकता है। दूसरी ओर बेरोजगारी भत्ता, निराश्रित पेंशन राशि वृद्धि, शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू होने की संभावना है। (Today, Bhupesh government can put a gift of gifts, villages, poor, can give gifts)
वहीं संकेत है कि आज के इस बजट में आम जनता को टैक्स में राहत मिल सकती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई व अधोसंरचना विकास पर जोर दिया जा सकता है। प्रश्नकाल में ताम्रध्वज साहू, शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत से विभागीय सवाल होंगे। प्रश्नकाल में क्रेशर खदानों में विस्फोटक के उपयोग करने संबंधी प्रश्न होगा। प्रधानमंत्री आवास, कस्टम मिलिंग में राशि का भुगतान, पुलिस अभिरक्षा में मौत पर सवाल होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की प्रदेश में जारी अधिसूचना का मामला गूंजेगा। जिसके बाद शाम को होली मिलन का कार्यक्रम भी होगा।