रायपुर: बच्चा बदले जाने का यह सनसनीखेज मामला राजधानी रायपुर capital raipur स्थित पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का बताया जा रहा है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार कर रहा है, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि उन्हें जुड़वा बच्चे होने की जानकारी दी गई थी। इन जुड़वा बच्चों में एक बेटा और बेटी होना बताया गया था, लेकिन अस्पताल hospital ने उन्हें 2 बेटी सौंप दी। जब उन्होंने दोनों बेटियों daughters का निजी लैब में डीएनए टेस्ट कराया तो एक का डीएनए उनसे मिल रहा है, जबकि दूसरे का बिल्कुल भी नहीं मिल रहा है। पीड़ित ने मामले की थाने में भी शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
दोनों बच्चियों की डीएनए टेस्ट रिपोर्ट
पीड़ित का नाम अशोक सिंह Ashok singh है। ओशक मूल रुप से बड़े बचेली के रहने वाले हैं, फिलहाल वे रायपुर Raipur में रहते हैं। पीड़ित के बताए अनुसार उनका एक बेटा था जिसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से पत्नी की मानिसक स्थिति बिगड़ गई। वह बार-बार बेटे की मांग करती थी। अशोक सिंह के अनुसार उन्होंने टेस्ट ट्यूब बेबी test tube baby के लिए मोटी रकम खर्च की। अस्पताल में पहले उन्हें बताया कि जुड़वा बच्चे twins हुए हैं, जिनमें से एक बेटा और दूसरी बेटी है, लेकिन डिस्चार्ज के समय उन्हें दो बेटी सौंप दी गई।
अशोक को संदेह हुआ तो उन्होंने बच्चियों के साथ अपना डीएनए टेस्ट कराया। इसमें एक बेटी का डीएनए तो उनसे मैच कर रहा है, लेकिन दूसरी का नहीं मिल रहा है। उन्होंने इस मामले की शिकायत Complaint अप्रैल महीने में खम्हारडीह थाना में की, लेकिन पुलिस Police भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इस संबंध में मीडिया से बातचीत में खम्हारडीह थाना प्रभारी Khamhardih police station in-charge श्रुति सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।
छह महीने के हो गए हैं बच्चे
इस बीच दोनों बेटियां 6 महीने 6 months की हो गई हैं। एक बच्ची का डीएनए अशोक Ashok के डीएनए से मेच नहीं कर रहा है। ऐसे में अब उस बच्ची के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।