अवैध पार्किंग पर बवाल: बिलासपुर में ASP और व्यापारियों की तीखी बहस, कार्रवाई का VIDEO वायरल…
बिलासपुर: न्यायधानी के गोलबाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंचे एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे और स्थानीय व्यापारियों के बीच जमकर बहस हुई। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटाने की कार्रवाई के दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। व्यापारियों ने एडिशनल एसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे से कहा कि आपकी पढ़ाई को मैं दाद देता हूं सर
दरअसल, एडिशनल एसपी ट्रैफिक अपनी टीम लेकर गोलबाजार और सदर बाजार जैसे व्यस्ततम इलाके में यातायात व्यवस्था बनाने पहुंचे थे। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को जब्त करने की बात पर व्यापारी से विवाद की स्थिति बन गई। विवाद तब शुरू हुआ जब पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को जब्त करना शुरू किया. कार्रवाई से नाराज एक व्यापारी ने एएसपी से बहस करते हुए तंज कसते हुए कहा, सर, मैं आपकी पढ़ाई को दाद देता हूं… गलत बोलेंगे तो विरोध करेंगे।
बहस का मुख्य केंद्र सफेद पट्टी वाली पार्किंग रही। व्यापारियों का दावा था कि वे निर्धारित स्थान पर वाहन खड़े कर रहे थे, जबकि एएसपी का कहना था कि ट्रैफिक सुधारने के लिए सड़क को खाली करना आवश्यक है। एएसपी करियारे ने स्पष्ट कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और सड़क किसी की निजी संपत्ति नहीं है, इसे खाली करना ही होगा।
देखें वीडियो –






