जी ह आपको बात दें कि जय यादव जय माधव के नारे से राजधानी गुंजा सोमवार सुबह 11 बजे से सप्रेशाला मैदान बुढ़ापारा रायपुर से मां बंजारी धाम बिरगांव तक यादव रेजिमेंट धार्मिक बाइक रैली कलश शोभा यात्रा निकाला गया और साथ ही कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व से धूमधाम आयोजन किया गया |
साथ ही यादव समाज द्वारा प्रदेश को सूचित करते हुवे कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी धार्मिक संगठनों को एक मंच पर लाकर हिंदू धार्मिक जागरण और संस्कृति के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है, ताकि आज की युवा पीढ़ी को धार्मिक समृद्धि मिले। सर्व यादव समाज धर्म रक्षित रक्षितः के सूत्र को मानते हुए हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और जन जागरण के इस प्रयास में सर्व यादव संगठनों का भरपूर सहयोग मिला ।