छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
सबसे गरीब विधायक ईश्वर साहू, के ऊपर बनेगा फिल्म, दंगल द बीरनपुर…

साजा: सबसे गरीब ईश्वर साहू विधायक बने जिनके ऊपर होगा फिल्म का निर्माण फिल्म दंगल द बीरनपुर फाइल्स के नाम से होगा जो बीरनपुर की घटना को दर्शाया जाएगा जिनके निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी और स्टारकास् पवन गांधी है । हेमलाल चतुर्वेदी जो की साजा क्षेत्र से आते है और ईश्वर साहू से रूबरू होकर फिल्म शुरवात की अनुमति एवम आशीर्वाद प्राप्त किया।

वही फिल्म की शूटिंग जनवरी से प्रारंभ हो जायेगा जिसके टाइटल गाने बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण जी से गवाया जायेगा फिल्म साजा क्षेत्र में और पूरे छत्तीसगढ़ में होगा। साथ ही साजा क्षेत्र के कलाकारों के साथ ऑडिशन के माध्यम से चयन किया जाएगा छत्तीसगढ की यह पहली फिल्म होगी जो किसी घटना पर आधारित होगा।