फिंगेश्वर : Illegal Murum mining- गरियाबंद जिले में खनिज विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही खनिज माफियाओं के खिलाफ किया जा रहा है । कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है । खनिज विभाग ने फिर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मुरुम खनन में लगे एक चैन माउंटेन को शील किया है । खनिज अधिकारी फ़ागुलाल नागेश से मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर के ग्राम रवेली में मुरुम खनन की तैयारी जोरों पर था और चैन माउंटेन ला कर मुरुम खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची जहां मुरुम खनन में लगे एक चैन माउंटेन को शील कर कार्यवाही की गई है.
Read More: CG NEWS: छत्तीसगढ़ हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट जीरो
लगातार कार्यवाही
Illegal Murum mining- खनिज विभाग खनिज माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड़ में है ।अवैध खनन की जानकारी मिलते ही लगातार कार्यवाही कर रहे है। विभाग ने पहले तर्रा में हो रहे अवैध रेत खनन पर कार्यवाही करते हुए दो चैन माउंटेन को शील कर एक हाइवा को जप्त किया था तो वही फिंगेश्वर के ग्राम बिरोडा में महिलाओं के शिकायत पर रेत खदान में पहुंच कर रेत माफियाओं द्वारा छुपाए एक चैन माउंटेन को ढूंढ कर शील किये और आज फिंगेश्वर के ग्राम रवेली में मुरुम खनन में लगे एक चैन माउंटेन को शील किया गया है । लगातार हो रहे कार्यवाही से खनिज माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
Read More: CGPSC की परीक्षाएं 12 फरवरी से, DSP जैसी पोस्ट पर होगी भर्ती…