बालोद: बालोद के गंजपारा में कार ने सामने से आ रही स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवती को धमतरी रिफर किया गया है। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, गंजपारा में कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे धमतरी रिफर किया गया है। इधर पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।