SEX RACKET: राजधानी के 2 होटलों में बड़ा सेक्स रैकेट का भांडाफोड, मौके पर इन राज्यों के 11 युवती गिरफ्तार…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। रविवार को नहरपारा में स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह के गगन ग्रांड होटल में पुलिस ने दबिश दी। जहां पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 11 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियां पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की है रहने वाली हैं। पुलिस ने होटल की दो महिला रिसेप्शनिस्ट और होटल मालिकों को भी आरोपी बनाया है। इन सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
बीते महीने विदेशी युवती को किया गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि, बीते महीने पहले रायपुर के VIP रोड में एक विदेशी युवती ने नशे की हालत में स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी थी। जिसमें से एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई है। इस घटना के बाद देह व्यापार संचालित करने वालों पर एक्शन जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने विदेशी लड़कियों की दलाली करने वाले 17 दलालों को गिरफ्तार किया है। जिनमें महिला दलाल भी शामिल हैं।
लोकेंटो ऐप के जरिए ग्राहकों को दिखाते हैं लड़कियां
ये आरोपी अलग-अलग राज्यों से विदेशी युवतियों को देह व्यापार के लिए रायपुर बुलाते थे। जहां लोकेंटो ऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और रेट भेजकर धंधे का संचालन करते थे। पुलिस ने इस कार्रवाई में मास्टरमाइंड जुगल कुमार राय को 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है, जो इस पूरे गिरोह का संचालन कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, विदेशी सहित अलग – अलग राज्यों से युवतियों को रायपुर बुलाकर अपने नेटवर्क के माध्यम से उसके द्वारा देह व्यापार कराया जाता था।