छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पूरे जोर पर है. इस अफवाह से लोगों में इस कदर दहशत है कि आए दिन लोग किसी न किसी अनजान को पकड़ कर बुरी तरह से पिटाई कर दे रहे हैं. शुक्रवार को ही भीड़ ने एक भिखारी को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर पकड़ लिया और बुरी तरह से पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसकी हालत खतरे के बाहर बताई गई है. इससे पहले दुर्ग में ही भीड़ ने साधुओं के साथ मारपीट की थी.
जानकारी के मुताबिक भिखारी मानसिक विक्षिप्त है. उसकी हरकतों को देखते हुए भीड़ को लगा कि वह बच्चा चोर गिरोह का सदस्य है. पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराने का आग्रह किया है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य पकड़े जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इसमें पता चला कि पीड़ित किसी बच्चा चोर गिरोह का सदस्य नहीं, बल्कि वह भिखारी है.
इलाके में भीख मांगता था युवक
वह शहर में इधर से उधर घूमकर भीख मांगता था और जहां जगह मिले, रात को वहीं सो जाता था. पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे बिलासपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय ले जाने की तैयारी है. बता दें कि एक दिन पहले ही यहीं दुर्ग में ही कुछ लोगों ने साधुओं की पिटाई की थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.(chhattisgarh latest news)
READ MORE- BREAKING: इस युवक की गार्डन में मिली लाश, बताया जा रहा है ये मामला…
अफवाह को लेकर पुलिस ने कराई मुनादी
बच्चा चोर गैंग की अफवाह तेजी से फैल रही है. इस अफवाह को लेकर लोगों में दहशत तो है ही, सामाजिक राजनीतिक माहौल भी गरमाने लगा है. हालात को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के माध्यम से मुनादी शुरू कर दी है. इसमें लोगों को समझाया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसके साथ मारपीट ना किया जाए. बल्कि इसकी सूचना पहले पुलिस को दी जाए.(chhattisgarh latest news)