ट्रैक्टर की इंजन पलटने से 17 वर्ष के बच्चे की हुई मौत, तीन लोग गम्भीरं रूप से घायल ,मंची चीख पुकार
फिगेश्वर : गरियाबंद जिले के फिगेश्वर थाना से लगे घटारानी पहुंच मार्ग में ट्रैक्टर के इंजन पलटने से 17 वर्ष की बच्चे की हुई मौत। इस तरह से कारण पर्यटक स्थलों में काफी ज्यादा भीड़ लोगों की लगी रहती है वहीं कल रविवार के दिन होने के कारण गरियाबंद जिले के सभी पर्यटक स्थल जो है काफी ज्यादा भीड़ था।
जिले में उसी दिन होने के कारण दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुघर्टना भी देखने को मिला है पांडुका में ओवरटेक करने के चक्कर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाईवे पर ग्राम पोड़ के पास पल्सर बाइक, स्कॉर्पियो और स्कूटी के बीच भिड़त से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसे पुलिस और एंबुलेंस की मदद से राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में बाइक के दो टुकड़े हो गए हैं।
आपको बता दे की फिंगेश्वर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 10 बजे जतमई से घटारानी की ओर आ रहे ट्रैक्टर में 30 से 40 सवार थे वही रास्ते में ढलान होने के कारण अचानक ट्रैक्टर के इंजन पलटने से 17 वर्ष की मृत्तिका भगवंतींन बघेल पिता शंकर उम्र 17 वर्ष पटेवा कुर्रा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर का निवासी का मौत बताया जा रहा है। तो वहीं तीन लोग घायल भी बता रहे हैं घायल व्यक्ति जो है विजय मनहरे, तामेश्वर बघेल, संदीप बघेल है।