अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 13 साल की नाबालिग पहाडी कोरवा बच्ची से गैंग रेप किया गया।
पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला महिला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, नाबालिग गांव में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने गई थी।
बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने नाबालिग का रास्ता रोककर इस वारदात को अंजाम दिए। इस घटना के बाद पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 लोगों को पकड़ा लिया है।