जनपद पंचायत पुसौर में बिना डबरी निर्माण किए करा दिया गया राशि का आहरण……

पुसौर जनपद में सामने आया मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार का एक और मामला : ग्राम पंचायत नंदेली जनपद पंचायत पुसौर में मनरेगा योजना से डबरी निर्माण दामोदर / पदमन के नाम से कार्य स्वीकृत हुआ था जिसे केवल कागजों में ही पूर्ण करके पूरी राशि का आहरण तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक के द्वारा कर लिया गया जिसकी शिकायत कलेक्टर महोदय से की गई है विगत 2 वर्षों से मनरेगा में भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम हमारी समूह के द्वारा किया जा रहा है , बहरहाल अब देखना यह है कि ऐसे तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक पर कार्यवाही होगा या नहीं ?
जनपद पंचायत पुसौर के P,O,को भी एक नजर अपने कर्मचारियों पर भी ध्यान देना चाहिए ।लगता है वे ध्यान नहीं देते है तब तो वे डबरी का निरीक्षण करने के लिए नहीं जाते हैं, जिसके कारण से तकनीकी सहायक और रोजगार सहायक का मनोबल बढ़ा हुआ है,और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है बिना कार्य का राशि आहरण कर लिया जाता है लगता है कही पीओ का संरक्षण प्राप्त तो नहीं हो रहा है ?