
थनौद सीआरपी कैंप मैं जाकर जवानों को राखी बांधकर रक्षा सूत्र एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की बहनों द्वारा सतनामी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष भूपेंद्र घृतलहरे की नेतृत्व में और बहना शकुंतला मांडले और उसके सहयोगी के द्वारा विधि अनुसार जवानों का पूजा कर रक्षा सूत्र बांधकर जवानों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया
जवानों ने हर संभव मदद की भरोसा दिलाई बहनों को देखकर जवान हुए खुश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के बहनों के श्यामा गिलहरे कुलदीप मारकंडे ओमप्रकाश बारले देवेंद्र कुर्रे विजय भारती दिनेश महेश्वरी थानेश्वर मिरि जवानों के साथ मिलकर मनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार या बहुत बड़ा योगदान है