
प्रतापपुर /महीला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायका के पद पर नवीन भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जिसमे जनपद स्तर चार अधिकारियों का मूलयांकन समिती गठीत की जाती है जिसमे प्ररियोजना अधिकारी महीला बाल विकास विभाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विकास खंड चिकित्सा अधिकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी होतै है जिनके द्वारा आवेदकों के फार्म की जांच कु जाती है लेकिन प्रतापपुर महीला बाल विकास विभाग द्वारा एक सुची जो जनपद सुचना पटल मे चस्पा किया गया था उसमे दो अधिकारियों के हस्ताक्षर नही थे जिसका खबर आरजे न्यूज प्रमुखता से प्रकाशित किया था खबर प्रकाशन के 12 घंटे मे दूसरी सुची चस्पा की गई है जिससे साफ प्रतीत होता है नियुक्ति मे गडबडी होने आशांका नजर आ रही