प्रतापपुर / ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग आरईएस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर कार्यालय के बगल मे बने दस लाख के शेड निर्माण मे भारी भष्टाचार देखने को मिल रहा है शेड निर्माण के निचे बने फर्स पर निर्माण कार्य मे लगे गिट्टी सिमेंट का उपयोग बहुत कम मात्रा मे किया था जिसके वजह से फर्स मे घास निकल गया है एस डी एम
कार्यालय जनपद स्तर पर महत्वपूर्ण कार्यालय होता है वहां इस प्रकार का कार्य होना समझ से परे है अब देखना है जिला प्रशासन कया कार्यवाही करती है वही बात करे आरईएस विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता बी एस राजपूत की तो ओडगी जनपद मे एसडीवो रहते इनके द्वारा अनेकों कर्यो मे हमेशा घटीया निर्माण और लापरवाही की खफरे आती रहती थी