
एंकर:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है |
थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गुमेश चौहान अपने अण्डा दुकान खिलोरा रोड सिंघौरी एवं भागवत पारधी बहेरा मोड के पास रोड किनारे, बीजाभाठ का रहने वाला पुरंजय देवांगन ढाबा के सामने रोड किनारे बेमेतरा, कंदई का रहने वाला कन्हैया पटेल ओटेबंध मार्ग के पास ग्राम कंतेली में अवैध रूप से धन अर्जित
करने के नियत से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमे 04 प्रकरण में 04 आरोपी 1. गुमेश चौहान पिता चुनुराम चौहान उम्र 35 साल वार्ड नं. 16 नयापारा बेमेतरा 2. भागवत पारधी पिता भिखारी पारधी उम्र 55 साल साकिन बहेरा (घिवरी) 3. पुरंजय देवांगन ऊर्फ बल्लू पिता पंकज देवांगन उम्र 30 साल साकिन बीजाभाठ 4. कन्हैया लाल पटेल पिता कृपाल सिंह पटेल उम्र 54 साल साकिन कंदई थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 64 पौवा व 2 बोतल, 2 अध्धी देशी प्लेन/ मशाला/अंग्रेजी शराब (13,630ml) कीमती कुल जुमला रकम 7,860/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।