
प्रतापपुर / वन परीक्षेत्र प्रतापपुर के विवादित रेंजर प्रेमचंद्र मिश्रा के कार्यकाल में हुए निर्माण कार्य बांध एनीकट स्टॉप डेम वृक्षारोपण अन्य विभागीय कार्यों में अनियमितता की लगातार शिकायतें प्राप्त हो हो रही थी जिसकी शिकायत प्रताप पुर निवासी जीशान खान ऑनलाइन जन शिकायत मंत्रालय ने किया था जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सूरजपुर में संपूर्ण कार्यों की जांच की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर को दिया है और ग्रह जांच कर प्रतिवेदन सौंपने को कहा है
ज्ञात हो कि जब से वन परिक्षेत्राअधिकारी प्रेमचंद मिश्रा हुए है तब से एक भी कार्य गुणवत्ता पुर्वक नही हुवा मजदूरों को जहाँ मजदूरी बैक के माध्यम से होना है लेकिन अभी यहाँ नगद भुकतान हो रहा है अब देखना है प्रशासन जांच करा कर कया कार्यवाही करती है