बिहार: मंगलवार देर शाम बिहार के नालंदा में एक बड़ा हादसा हो गया। सरमेरा-बिहटा रोड पर SH-78 पर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े मेडिकल सेंटर में रेफर किया गया है।दो युवकों की मौत: यह घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के मिसिया गांव के पास फोर-लेन सड़क पर हुई। मृतकों की पहचान पटना जिले के घोस्वारी थाना क्षेत्र के झांकी गांव के रहने वाले नवीन चौहान के बेटे पुष्पनंजय कुमार (20) और अशोक राम के बेटे मन्नू कुमार (23) के रूप में हुई है।
पुष्पनंजय की इलाज के लिए बिहार शरीफ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि मन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में गांव के राजकुमार पासवान ने बताया कि पुष्पनंजय और मन्नू मोटरसाइकिल से सरमेरा से घोस्वारी लौट रहे थे। उनके दोस्त धीरज और श्रवण सड़क किनारे खड़े होकर बातें कर रहे थे और हंस रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने चारों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मन्नू कुमार और पुष्पनंजय की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहार शरीफ भेज दिया। आगे की जांच जारी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।”






