रायपुर: पुलिस आयुक्त संजीव शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित तुकाराम कामले पुलिस उपायुक्त (मध्यक्षेत्र) उमेश प्रसाद गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तारकेश्वर पटेल, सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाईन रमाकांत साहू के दिशा निर्देश में नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी बिक्री करने वाले के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तारकेश्वर पटेल रायपुर सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाईन रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा के द्वारा दलबल लेकर देवार पारा का घेराबंदी कर के सर्च किया गया।

सर्चिंग के दौरान आरती तेलासी w/o आशीष तेलासी उम्र 30 वर्ष सा. सुभाष नगर देवारपारा के पास से एक सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला व 01 कपडे का थैला मिला, जिसकी चेकिंग किए जाने पर प्लास्टिक के थैले में 2.170 कि.ग्रा. एवं कपडे के थैले में 1.530 कि.ग्रा. कुल वजन 3.700 किलो ग्राम किमती 30.700 रु मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्तकर आरोपिया का कृत्य धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपिया के विरुद्ध अप. क. – 31/26 धारा 20(B) NDPS act सदर का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी महिला को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।






