रायपुर: डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के मामले में जांच कर रहे एडिशनल एसपी की रिपोर्ट में मंगलवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ. दरअसल, कारोबारी दीपक टंडन ने जांच अधिकारी को जो व्हाट्सअप चैट सौंपे हैं, उसमें कल्पना वर्मा ने नक्सल आपरेशन से जुड़ी सेंसिटिव जानकारी दीपक को भेजी थी.
गौरतलब है डीएसपी कल्पना वर्मा पर कारोबारी ने प्रेम के जाल में फंसाकर दो करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोप लगाए थे. उन्होंने खम्हारडीह थाने में शिकायत दी थी, जिस पर शासन ने एएसपी कीर्तन राठौर को जांच अधिकारी बनाया था. कीर्तन राठौर जांच रिपोर्ट को पीएचजी को सौंप दी है.
दीपक के अनुसार दोनों की पहली मुलाकात 2021 में हुई थी. उसके बाद संबंध गहरे हुए और डीएसपी कल्पना वर्मा ने पैसों की मांग बढ़ा दी. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान करीब 2 करोड़ रुपये नकद, 12 लाख की डायमंड रिंग, सोने की चेन, ब्रेसलेट और अन्य महंगे उपहार डीएसपी को दिए थे.
हालांकि, डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को पूरी तरह से निराधार, झूठा और मानहानिकारक बताया था. उनका कहना है कि यह मामला व्यावसायिक लेन-देन और पुराने विवाद का हिस्सा है, जिसमें कुछ चेक बाउंस होने के कारण कोर्ट में मामला चल रहा है. वहीं, टंडन को सेंसिटिव जानकारी शेयर किए जाने के आरोपों को भी सिरे से खारिज करते हुए वर्मा ने स्पष्ट किया कि वायरल चैट्स फर्जी और एडिटेड है.






