छत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह माना में कंबल वितरण कार्यक्रम, 112 बच्चों को मिला सहयोग…

रायपुर: परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की असीम कृपा एवं प्रेरणा से नव वर्ष, मकर संक्रांति एवं पूज्य श्रीयांश जी के पावन जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर दिनांक 13 जनवरी 2026 को शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह माना, रायपुर में आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम पूज्य महात्मा दीप्ति बाई जी, प्रभारी – मानव उत्थान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आई. एन. सिंह (सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी) विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही श्री डी. एस. मिश्रा (पत्रकार, स्वतंत्र स्वर अख़बार), बाल संप्रेक्षण गृह के नोडल अधिकारी श्री रामशंकर नेताम, परियोजना अधिकारी श्रीमती रीता चौधरी, काउंसलर श्री सुनील कुमार साहू एवं डॉ. पी. एल. तारक (सचिव, मानव उत्थान सेवा समिति छत्तीसगढ़) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शासनिक बाल संप्रेक्षण गृह माना में कंबल वितरण कार्यक्रम, 112 बच्चों को मिला सहयोग
शासनिक बाल संप्रेक्षण गृह माना में कंबल वितरण कार्यक्रम, 112 बच्चों को मिला सहयोग

कार्यक्रम के दौरान 112 बच्चों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर महात्मा दीप्ति बाई जी एवं उपस्थित अतिथियों ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि मानव जीवन अत्यंत अनमोल है और ईश्वर की कृपा से प्राप्त इस मानव तन को सत्संग, सद्गुरु की प्रेरणा, परोपकार एवं समाज सेवा में लगाकर ही सार्थक बनाया जा सकता है।

उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भूल या त्रुटि होना मानव स्वभाव है, किंतु अपनी गलतियों को सुधारकर जीवन की नई शुरुआत करना ही सच्चा परिवर्तन है। आप सभी अपने शेष जीवन को माता-पिता, समाज एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में लगाकर एक आदर्श नागरिक बन सकते हैं। मानव उत्थान सेवा समिति सदैव आपके साथ है और समय-समय पर आपका उत्साहवर्धन करती रहेगी।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए “जय हिंद, जय भारत” के उद्घोष के साथ आयोजन का समापन हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. पी. एल. तारक, हेमंत साहू, हुलास साहू, सीमा गंजीर, सरिता साहू, विजयलक्ष्मी साहू एवं संजू साहू सहित अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button