UP News: लव मैरिज के विरोध में दिनदहाड़े चाकुओं से हमला, युवक के जीजा की हत्या…
UP News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक युवक की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इसके अलावा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मृतक का साला एक लड़की को लेकर भाग गया था. इसी रंजिश में उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है|
जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात क्षेत्र के तहत आने वाले मानपुर गांव की काशीराम कॉलोनी में रहने वाला अर्जुन एक महीने पहले जैथरा से एक युवती को लेकर भाग गया था. लड़के परिजनों ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने लड़की को कुछ ही दिनों में बरामद कर लिया था. हालांकि, इससे पहले ही युवक-युवती ने लव मैरिज कर ली थी. इस बात को लेकर लड़की और लड़के पक्ष के बीच विवाद चल रहा था|
तीन दिनों पहले दोनों पक्षों की पंचायत भी हुई थी, लेकिन उसमें कोई भी समाधान नहीं निकला. रविवार दोपहर युवती के पिता रामू परिजनों के साथ कांशीराम कालोनी पहुंच गए. यहां उन्होंने अजुर्न के जीजा सहिबा (22) पर चाकुओं से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस हमले में अजुर्न के भाई को भी गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में लोग जीजा-साले को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सहिबा का मृत घोषित कर दिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों का समझा-बुझाकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्यारोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटीहुई है|






