रायपुर: 12 दिसंबर को राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भूपेश बघेल, दीपक बैज और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। धान खरीदी में अव्यवस्था, बिजली बिल, गाइडलाइन दरें, कानून व्यवस्था, आदिवासी अत्याचार सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तय होगी। सदन में भारी हंगामे की संभावना जताई जा रही है। मोदी की गारंटी पर भी विपक्ष घेराबंदी की तैयारी में है।
आज उद्घाटन समारोह में छह बार की विश्व चैंपियन और पद्म भूषण व खेल रत्न से सम्मानित मैरी कॉम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगी। 13 दिसंबर को भारतीय फुटबॉल के दिग्गज बाइचुंग भूटिया समापन समारोह में शामिल होंगे।
पिछले वर्ष इस आयोजन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में सराहना की थी। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग ने जूनियर वर्ग हेतु ₹2400 और सीनियर वर्ग हेतु ₹3000 पुरस्कार राशि तय की है। जूनियर विजेताओं को सीधे खेल अकादमी में प्रवेश भी मिलेगा।






