क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

कोरिया: NH-43 पर सड़क में आतिशबाज़ी कर बर्थडे मनाने वाले बीएमओ व साथी पर FIR दर्ज…

कोरिया: नेशनल हाईवे क्रमांक 43 पर स्कॉर्पियो की बोनट में रखकर सोनहत बीएमओ डॉ अनिल बखला और उनके दोस्त ने केक काटा। इसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो 28 नवंबर की रात का गेज नदी के पास एनएच 43 का बताया जा रहा है। इस दौरान बीएमओ के दोस्त हैप्पी बर्थडे सॉंग गा रहे थे। मौके पर पटाखे फोड़कर जमकर आतिशबाजी भी करते नजर आ रहे हैं। बीएमओ की मौजूदगी में केट काटा गया है, वह स्थल ग्राम पंचायत रामपुर का बताया जा रहा है। वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में सोनहत बीएमओ अनिल बखला और उसके दोस्त के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बैकुंठपुर के आम रास्ता रामपुर तिराहा के पास सड़क(एनएच 43) पर स्कार्पियो वाहन को रोककर जन्मदिन मनाने और पटाखे फोड़ने के वायरल वीडियो के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

घटना शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है। मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। घटना तिथि को स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 16 सीआर 0016 के मालिक एवं सोनहत बीएमओ डॉ अनित बखला निवासी ग्राम छोटे आनी, अपने साथी अल्तमस निवासी रामपुर के साथ सड़क पर वाहन को रोककर बोनट पर केक काटते और पटाखे फोड़ते वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। सड़क पर वाहन खड़ा करने से आवागमन बाधित हुआ और पटाखे फोड़ने से आमजन के जीवन को खतरा उत्पन्न हुआ। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद वायरल वीडियो की पुष्टि की गई। मामले में दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button