छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
Raipur में आज 8 घंटे का वाटर शटडाउन: Supply लाइन फटने से भाठागांव समेत कई इलाकों में शाम तक नहीं मिलेगा पानी

रायपुर। राजधानी के रिहायशी इलाकों में आज शाम पानी सप्लाई बाधित रहेगी। नगर निगम की 150 एमएलडी पानी सप्लाई लाइन में बड़ा लीकेज होने के कारण भाठागांव मुख्य मार्ग पर राइजिंग पाइप लाइन फट गई है। लीकेज को सुधारने के लिए 8 घंटे का शटडाउन रखा गया है। इस दौरान शहर के कई इलाकों में पानी सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी।
निगम के अनुसार भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी. नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, दैवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया, देवेंद्र नगर नया, संजय नगर और मोतीबाग टंकी क्षेत्र में शाम तक पानी की सप्लाई नहीं होगी।






