रायगढ़: एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन में घरघोड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम रायकेरा में दबिश देकर भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायकेरा निवासी रूपेश बेहरा अपने घर में अवैध रूप से शराब संग्रहीत कर बिक्री कर रहा है।
19 नवंबर 2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस टीम ने ग्राम रायकेरा स्थित आरोपी के घर पर रेड की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गोआ स्पेशल अंग्रेजी शराब के 48 पाव, मैकडावल नंबर 1 के 20 पाव, ग्रीन लेवल के 7 पाव, बैगपाइपर के 4 पाव, कुल 79 पाव अंग्रेजी शराब बरामद की। इसके अलावा, 66 पाव देसी प्लेन शराब भी जब्त की गई। कुल मिलाकर 145 पाव (26 लीटर 100 एमएल) अवैध शराब और शराब बिक्री से अर्जित 2,000 रुपये नगद रकम पुलिस ने जब्त की।
अवैध रूप से शराब संग्रहीत कर बिक्री करने के आरोप में आरोपी रूपेश बेहरा के खिलाफ थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 307/2025 धारा 34(2), 34(ख) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के साथ प्रधान आरक्षक अरविंद पाठनायक, आरक्षक भानु चंद्रा, प्रदीप तिग्गा, उधो पटेल और महिला आरक्षक सुप्रिया सिदार की सक्रिय भूमिका रही। टीम ने त्वरित और सटीक तरीके से रेड कार्रवाई कर अवैध शराब जप्त की। ग्राम रायकेरा में हुई यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर शराब के अवैध कारोबार को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल शराब की अवैध बिक्री पर लगाम लगेगी, बल्कि युवा पीढ़ी और समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाने में भी मदद मिलेगी। एसपी दिव्यांग पटेल ने स्पष्ट किया कि जिले में शराब और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी सूचना पर पुलिस तुरंत रेड करेगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।






