रायपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: 15 दिन तक टॉर्चर के बाद मासूम की हत्या, सौतेला पिता और मां गिरफ्तार…
रायपुर: राजधानी के कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर सतनामी बस्ती में 18 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मात्र 2 साल 7 माह के मासूम प्रशांत सेन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने मामले में सौतेले पिता आकिब खान और मां रेशमी ताम्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 239/2025, धारा 103(1), 238, 3(5) BNS के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब कंट्रोल रूम से एम्स अस्पताल में एक मर्ग की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस टीम तत्काल एम्स पहुंची, जहां बच्चे के शव का पंचनामा किया गया। इसके बाद डॉक्टरों द्वारा कराई गई शार्ट पीएम रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि बच्चे की मौत अननेचुरल डेथ (हत्या संदिग्ध) है। इसके आधार पर पुलिस ने हत्या का अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी।

जांच के दौरान परिजनों से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। मृतक बच्चे की मां रेशमी ताम्रकार और सौतेले पिता आकिब खान पिछले 15 दिनों से लगातार बच्चे को हाथ-मुक्का और मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों और गवाहों के कथनों के अनुसार, आरोपी बच्चे को रास्ते से हटाने की नीयत से उसके साथ लगातार अत्याचार कर रहे थे।
घटना वाले दिन दोपहर में भी आरोपी ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी नाक, सीने और पेट में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। इन्हीं चोटों के कारण बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस द्वारा घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, गवाहों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर यह सिद्ध हो गया कि बच्चे की हत्या सौतेले पिता आकिब खान ने की और बच्चे की मां रेशमी ताम्रकार ने घटना को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना न केवल क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली है, बल्कि समाज को झकझोर देने वाली भी है कि किस तरह एक मासूम को घर के अंदर ही यातनाओं का सामना करना पड़ा। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है और जल्द ही आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।






