क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 10 हजार से अधिक फर्जी राशन कार्ड रद्द, 62 हजार आयकर दाताओं पर नोटिस!…

रायपुर: प्रदेश में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार से अधिक राशन कार्ड रद कर दिए हैं। जांच में सामने आया कि कई कार्ड धारियों के बैंक खातों में लाखों रुपये के संदिग्ध लेनदेन हो रहे थे। इन खातों का उपयोग ठगी और सट्टे के पैसों के लेनदेन के लिए किया जा रहा था। रायपुर में 2,102, बिलासपुर में 856, दुर्ग में 2,310, सरगुजा में 309, बस्तर में 196 बैंक खातों में लाखों रुपये के संदिग्ध लेनदेन सामने आए हैं।

प्रदेश भर में इसकी कुल संख्या 9,422 बताई जा रही है। इन बैंक खातों में वार्षिक छह लाख से अधिक का लेनदेन हुआ है। इनमें से अधिकांश मामलों में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। विभागीय जांच में यह भी पाया गया कि कई लाभार्थियों की ई-केवाइसी और बैंक विवरण उनकी वास्तविक आय से मेल नहीं खा रहे थे। ऐसे खाता धारियों की आय गरीबी रेखा के मानक से अधिक पाई गई। इसी आधार पर इन सभी का राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है।

प्रदेश में 62 हजार 813 आयकर दाताओं ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गरीबी रेखा राशन कार्ड बनवाकर तीन साल से हर माह चावल भी उठाया है। राजधानी में इनकी संख्या 10,361 है। अब सभी को खाद्य विभाग नोटिस जारी कर रहा है। वन नेशन वन कार्ड के तहत कराए गए ई-केवाईसी और आधार से लिंक बैंक खाते व पैन कार्ड के सत्यापन से यह पता चला है।

रिपोर्ट में 1,05,590 निष्क्रिय आधार कार्ड धारकों के नाम पर राशन कार्ड बनने का पता चला है। बिलासपुर (5,841), कवर्धा (8,701), जशपुर (5,681), रायपुर (9,356) जैसे जिलों में हजारों निष्क्रिय पहचान से राशन उठाया जा रहा था। इनके नाम भी राशन कार्ड से काट दिए गए हैं। खाद्य संचालनालय ने संबंधित जिलों को निर्देश दिए हैं कि इन राशन कार्डों की फिजिकल वेरिफिकेशन कर फर्जी सदस्यों को नोटिस जारी करें। कलेक्टरों को विशेष टीम गठित करने को भी कहा गया है। जिन राशन दुकानों या अधिकारियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके विरुद्ध विभागीय जांच की तैयारी की जा रही है।

इन वर्ग के लोगों के पास मिला बीपीएल राशन कार्ड

जिला – संदिग्ध लेनदेन – आयकर दाता

रायपुर – 2,102 – 10,361

बिलासपुर – 856 – 6,074

दुर्ग – 2,310 – 6,339

सरगुजा – 309 – 2,586

बस्तर – 196 – 1,185

कुल – 9,422 – 62,813

खाद्य विभाग नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने कहा कि छह लाख से अधिक के लेनदेन वाले सभी राशन कार्ड धारियों जिनकी पात्रता जांच में गड़बड़ी पाई गई, उनके नाम भी सूची से हटाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button