फिंगेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से सप्लाई होने वाला 18.5 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार…
रायपुर: अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की लगातार कार्रवाई के बीच फिंगेश्वर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ओडिशा से गांजा तस्करी कर रहे दो तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 लाख 70 हजार रुपये मूल्य का 18 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में सुपेला भिलाई निवासी 43 वर्षीय किसन निषाद और नवापारा सोनासिल्ली निवासी 32 वर्षीय छम्मन साहू शामिल हैं। दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से सप्लाई करने का काम करते थे।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सेंट्रो कार (CG 04 B 0831) में दो व्यक्ति बड़ी मात्रा में गांजा लेकर ओडिशा सीमा की ओर से फिंगेश्वर की तरफ आ रहे हैं। इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संभावित मार्गों पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसे रोकने पर चालक और वाहन सवार दोनों घबराए हुए मिले। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो कार के भीतर से 18 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 2.70 लाख रुपये बताई गई है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से यह गांजा लेकर आए थे और इसे रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की योजना थी। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मादक पदार्थ नियंत्रण कानून के तहत अपराध दर्ज किया है।
फिंगेश्वर पुलिस का कहना है कि दोनों तस्कर पिछले कुछ समय से इस धंधे में सक्रिय थे और कई बार सफलतापूर्वक गांजा सप्लाई कर चुके थे। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क, संपर्कों और सप्लाई चैन की जांच में जुट गई है, ताकि इस पूरे ड्रग रैकेट का खुलासा किया जा सके। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस बल और जिला पुलिस अधिकारियों ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही ड्रग तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार निगरानी और गश्त बढ़ाई गई है। पुलिस ने कहा कि ड्रग तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी सूचना पर तत्काल कदम उठाए जाएंगे। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में यह दूसरी बड़ी तस्करी की गिरफ्तारी है, जो यह संकेत देती है कि पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इस गिरफ्तारी से ड्रग सप्लाई चेन को बड़ा नुकसान पहुंचा है और पुलिस को उम्मीद है कि आगे की जांच में और भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आएगी।






