अम्बिकापुर: अंबिकापुर में प्रेम- प्रसंग में हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गांधीनगर पुलिस ने सोमवार को गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने चिरगा नाला के पास हत्या कर शव दफनाने की बात कबूली है। मृतका अंबिकापुर में रहकर कर पढ़ाई कर रही थी वह कुछ माह पूर्व लापता हुई थी।
मृतका के लापता होने के बाद परिजनों ने गांधीनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गई थी। इसी बीच बतौली थाना क्षेत्र से गर्लफ्रेंड का नरकंकाल बरामद हुआ। जिसके बाद मामला और गहराता चला गया और इसी के आधार पर आख़िरकार पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि, बॉयफ्रेंड ने प्रेम- प्रसंग में हत्या करना स्वीकार किया है।






