दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को वन विभाग की टीम ने ग्राम मटिया में कार्रवाई करते हुए गौतम पारधी, पिता इंदर पारधी के घर से लगभग 50 किलो जंगली सूअर का मांस जब्त किया। मौके से एक हसिया और एक चापट (कत्ता) भी बरामद किए गए।
इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए पी.ओ.आर. क्रमांक 371/01 दिनांक 29 अक्टूबर 2025 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।
पूरी कार्रवाई परिक्षेत्र अधिकारी रायपुर श्रीमान दीपक तिवारी के निर्देशन में की गई। इस अभियान में खरोरा सहायक परिक्षेत्र अधिकारी श्री फेकूराम वर्मा, CFO महेंद्र बघेल, CFO चंद्र भवन मन्हारे, BFO सौरभ वर्मा और प्रेम किशन वर्मा सहित खरोरा परिक्षेत्र का पूरा स्टाफ शामिल रहा।
वन विभाग ने इसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध मानते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है






