छत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

Gold Rate Today 30 October: सोने के दाम में तेजी, दिल्ली-मुंबई में बढ़े भाव — जानें आज 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट…

नई दिल्ली: Gold Rate Today 30 October: भारत में सोने की कीमतें लगातार बदलती रहती हैं और शहरों के अनुसार इनमें अंतर देखा जाता है। फिलहाल मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,22,410 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा दिल्ली में 22 कैरेट सोना 1,12,360 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इन दामों में उतार-चढ़ाव घरेलू मांग, रुपये की स्थिति, आयात शुल्क और अंतर्राष्ट्रीय बाजार की गतिविधियों से प्रभावित होता है।

देश में एक बार फिर सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में सोना महंगा हुआ है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 29 अक्टूबर को प्रमुख ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की, जिसके बाद निवेशकों का रुझान दोबारा गोल्ड जैसे सुरक्षित निवेशों की ओर बढ़ा है। ब्याज दरें घटने से बॉन्ड की आकर्षकता कम होती है और निवेशक सोने में पूंजी लगाना पसंद करते हैं।

30 अक्टूबर को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,22,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,12,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,22,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,12,210 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चेन्नई में भाव सबसे अधिक रहे 24 कैरेट की कीमत 1,23,560 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट की कीमत 1,13,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button