
बलरामपुर: रघुनाथनगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा की पीलिया (जॉन्डिस) से मौत हो गई है। ये घटना न सिर्फ इलाके में शोक का विषय बनी हुई है, बल्कि स्कूल और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। ये घटना न सिर्फ इलाके में शोक का विषय बनी हुई है बल्कि स्कूल और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। बताया जा रहा है कि स्कूल में गंदे पीने के पानी के कारण पीलिया का संक्रमण फैला, जिससे कई बच्चे बीमार हुए और एक छात्रा की मौत तक हो गई।
मृतक छात्रा की पहचान 13 वर्षीय 8वीं की छात्रा के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि पिछले कुछ हफ्तों से स्कूल में बच्चों को गंदा पानी पीने को मजबूर किया जा रहा था। कई बार शिकायत के बावजूद स्कूल प्रबंधन और प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और इसके चलते बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज़ के दौरान की मौत हो गई।
लोगों और बच्ची के अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में एक महीने से ज्यादा समय से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। कुछ बच्चों में उल्टी, बुखार, और आंखों और शरीर में पीलापन जैसे लक्षण दिखने लगे थे। ये स्पष्ट संकेत था कि पीलिया फैल चुका है लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं की गई। छात्रा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची और जांच के लिए पानी के सैंपल लिए गए हैं।