Uncategorized

रायपुर में नर्स की हत्या: प्रेमी ने शक के चलते चाकू घोंपकर की हत्या, वारदात से पहले खरीदा था हथियार…

रायपुर: टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर में MMI अस्पताल की स्टाफ नर्स प्रियंका दास (23) की उसके प्रेमी दुर्गेश वर्मा ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अशोक नगर, गुढ़ियारी रायपुर का रहने वाला है।

प्रियंका की लाश गुरुवार सुबह उसके कमरे में मिली। सूचना मिलने पर टिकरापारा पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपित को शक था कि वह किसी अन्य युवक से बात करती थी। रात में इसी बात में विवाद हुआ तो आरोपित ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

SSP डीआर पोर्ते ने बताया कि मृतका मूलत चिरमिरी की रहने वाली थी और कुछ माह पहले MMI में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत थी। वह दयाराम साहू के मकान में किराए से रहती थी, जहां उसकी रूम मेट भी नर्स है। घटना के वक्त रूम मेट ड्यूटी पर थी। सुबह ड्यूटी से लौटने पर उसने प्रियंका की लाश देखी और अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी।

पहले निजी अस्पताल में साथ करते थे काम
पुलिस जांच में पता चला है कि प्रियंका और दुर्गेश की पहचान कोटा स्थित एक निजी अस्पताल में काम के दौरान हुई थी। दुर्गेश कंप्यूटर आपरेटर का काम करता था। बाद में प्रियंका ने वहां से नौकरी छोड़ दी और एमएमआइ में जुड़ गई।

पहले से खरीदा था चाकू, हत्या की बनाई थी योजना

पुलिस के मुताबिक, दुर्गेश ने घटना से पहले बाजार से चाकू खरीदा और उसे बैग में छिपाकर प्रियंका के घर लगभग 10 बजे पहुंचा। दोनों के बीच लगभग दो घंटे बातचीत के बाद झगड़ा हुआ। गुस्से में आरोपित ने चाकू निकालकर प्रियंका की छाती के नीचे वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

वारदात के बाद दुर्गेश ने मौके को आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की। वह घर में रखे दूसरे चाकू को प्रियंका के हाथ में थमाकर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और काल डिटेल के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
12 कमरों वाले मकान में किसी को भनक नहीं लगी

प्रियंका जिस मकान में रहती थी, वह दो मंजिला है और उसमें 12 कमरे हैं। आसपास के किसी भी किराएदार ने न तो किसी तरह की चीख या विवाद की आवाज सुनी और न ही किसी ने आरोपित को जाते देखा। को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button