
कांकेर: पिछले कुछ समय से युवाओं और कपल्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल होने वाले कई वीडियो में कपल्स ऐसी हरकत करते हुए नजर आते हैं, जिन्हे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। कई वीडियो में लोग अश्लीलता की हदें पार करते हुए नजर आते हैं। कई बार कपल चलती बाइक पर रोमांस करता हुआ नजर आता है। ऐसे कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी के छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक कपल का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपल खुलेआम रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल हो रहा कपल का वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा कपल का ये वीडियो कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां बीच सड़क में स्कूटी पर चलते हुए कपल खुलेआम रोमांस कर रहा था। इसी दौरान में कार में चल रहे लोगों ने इस कपल का वीडियो बना लिया, जो की अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो देख आक्रोशित हुए लोग
वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि, युवक स्कूटी चला रहा है और युवती उसकी गोद में बैठी हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि, दोनों चलती हुई स्कूटी में रोमांस कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने कपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।